भालनी का मामला ट्रांसफार्मर जब्त, वहीं माधोपुरा में बिजली चोरी प्रकरण दर्ज
बिजली चोरी के प्रकरणों में बकायदारों द्वारा पेनल्टी जमा नहीं करवाने पर डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा प्रकरण दर्ज करवाने का क्रम जारी है। दूसरी तरफ बिजली चोरी प्रकरणों में धरपकड़ अभियान भी जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस टीम ने सोमवार को भालनी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने हुए अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया। यहां अवैध ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस प्रकरण में लादूराम निवासी भालनी द्वारा अवैध ट्रांसफार्मर द्वारा कृषि सिंचाई करने पर 2 लाख 11 हजार 974 रुपए की पेनल्टी लगाई गई।
दूसरी तरफ माधोपुरा में महेश नागर ने कन्हैयालाल द्वारा आरओ प्लांट पर चोरी करते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज करवाया गया। इसी तरह जालोर जेईएन चंद्रप्रकाश ने वाडिया निवासी हकीम भाई, जेईएन मनोज मीणा ने वेलाराम माली और धुंबडिय़ा जेईएन मोहम्मद लतीफ ने जोगराम, दूदाराम, जेताराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाए। थाना प्रभारी त्रिलोकचंद ने बताया कि प्रकरण दर्ज करने के साथ कार्रवाई शुरू की गई।
5 Replies to “यहां बिजली चोरी की चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत”