Vicious thieves stole a lot in Sanchore
crime Jalore

जालोर मेंं दुकान से 645 ग्राम गांजा बरामद, 1 गिरफ्तार

– गोडीजी में दुकान से 645 ग्राम गांजा बरामद

जालोर. एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों व तस्करों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जालोर पुलिस ने गोडीजी क्षेत्र में स्थित एक दुकान से 645 ग्राम गांजा बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है।

उप निरीक्षक जालोर कोतवाली मय जाब्ता की टीम ने बुधवार को गश्त व सूचना के आधार पर गोडीजी मंदिर रोड स्थित एक किराणा दुकान पर दबिश दी। इस दौरान दुकानदार पुलिस को देखकर हाथ में थैला लेकर भागने लगा।

जिसे टीम ने दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोडीजी निवासी राजेन्द्रकुमार पुत्र सूजाराम माली बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से थैली में छिपाया हुआ 645 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

वहीं अवैध रूप से गांजा रखने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। गांजे की सप्लाई व तस्करी को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्ष मनीष सोनी, कांस्टेबल ओमाराम, वीपी सिंह, अरूणकुमार व भरतसिंह साथ थे।

7 Replies to “जालोर मेंं दुकान से 645 ग्राम गांजा बरामद, 1 गिरफ्तार

  1. Pingback: magic boom bars

Leave a Reply