जयपुर ।
कोरोना वासयर कोविड-19 जैसी महामारी के चलते कोरोना वायरस से जंग लड रहे सभी कोराना योध्दाओं पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर की सहातता से जयपुर के (एसएमएस) सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पर डॉक्टर, चिकित्साकर्मी,पुलिस,सफाई कर्मी,मिडिया से पत्रकार, फायर कर्मी सहित कोरोना वारियर्सो का सम्मान में पुष्प वर्षा की गई।