– अचानक आया मौसम में बदलाव, नुकसान का संकेत दे रहा
जालोर. जिलेभर में मौसम के बदले तेवर नुकसान और मौसमी बीमारियों को बढ़ाने की दस्तक दे रहा है। दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं और शनिवार को जिल में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। जिससे नुकसान भी हुआ।
शनिवार को कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हुआ। बागरा के नारणावास और वेडिया क्षेत्र में बिजली गिरी। वहीं सियाणा क्षेत्र में भी बारिश हुई। इधर, जिला मुख्यालय पर भी सवेरे से आसमान में बादलों का डेरा रहा।
मौसम में अचानक आए बदलाव से मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका है। सियाणा के नबी के पास तुड़ा रोड पर तेज हवा से खेत में छपरे उड़ गए। सियाणा के आस पास के चांदना, मायलावास, नबी सहित गावों में बारिश हुई।
सांचौर. नेहड़ के चितलवाना उपखंड क्षेत्र में नारायणपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मंदिर के एक छोर को नुकसान हुआ।
बागरा. नारणावास क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गई। पास ही बकरियों को चराने वाला ग्वाला बच गया।
ترجمه مقاله