Corona cases have now come up in Jalore
Health Jalore

जालोर के इस गांव में एक ही परिवार के 4 पॉजिटिव और यह आई दुखद खबर

मालवाड़ा में बुधवार देर रात 4 जनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जालोर. कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। इस बीच रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के मालवाड़ा गांव में 5 दिन पहले मुंबई से आए एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये लोग खुद के वाहन से 27 जून को मालवाड़ा पहुंचे थे। जिसके बाद गांव पहुंचते ही इन्हें होम क्वॉरंटीन कर दिया गया था। वहीं चिकित्सा विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। इसके बाद बुधवार देर रात इन चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मालवाड़ा पीएचसी प्रभारी असीम परिहार ने बताया कि संक्रमितों को इलाज के लिए जालोर भेजा गया। साथ ही परिवार के संपर्क में आए लोगों कांटेक्ट हिस्ट्री निकालकर ७८ जनों के सैंपल लिए गए। इधर, जिले के ओडवाड़ा निवासी एक व्यक्ति की जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. गजेंद्रसिंह देवल ने बताया कि जोधपुर चिकित्सा विभाग से मिली सूचना अनुसार ओडवाड़ा निवासी यह व्यक्ति जोधपुर के एम्स में भर्ती था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद एम्स में ही मृतक की सैंपलिंग की गई। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इस तरह कोरोना से जिले में यह चौथी मौत है।

सेंपलिंग तेज

ेंअब तक कुल 30 हजार 836 संदिग्धों व संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 28 हजार 484 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब तक कुल 313 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह गुरूवार को जिले में 533 टीमों ने 9 हजार 436 घरों का सर्वे कर 25 हजार 956 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में विभागीय टीमें फिर से स्क्रीनिंग, सैंपलिंग व संस्थागत क्वॉरंटीन की गतिविधि कर रही हैं।

4 Replies to “जालोर के इस गांव में एक ही परिवार के 4 पॉजिटिव और यह आई दुखद खबर

  1. Pingback: 1serpentine
  2. Pingback: Ks Quik 5000
  3. Pingback: Hotel in Singapore
  4. Pingback: lottovip

Leave a Reply