Uncategorized

निज स्वच्छता के प्रति जागरुक कर वितरित किये निशुल्क सैनेटरी नैपकिन

 

144 पेकेट वितरण कर की अनूठी पहल शुरु

शाहपुरा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडान होने से बालिकाओं,महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य जरूरी चीजों की कमी से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में निकटवर्ती ग्राम बिदारा निवासी महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के विधिसलाहकार पूरणमल बुनकर ने शनिवार को गांव की बालिकाओं,महिलाओं को घर घर 144 पेकेट निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किए।

इस अवसर पर उपस्वास्थ्य केंद्र एएनएम संतोष वर्मा,आगनबाड़ी आशा सहयोगिनी लक्ष्मी बुनकर,सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार, हार्दिक वर्मा सहित बालिकाएं व महिलाएं उपस्थित थी।

 

shrawan singh
Contact No: 9950980481