The threat of corona is increasing again in Jalore
crime Jalore

फिर बढ़ रहा कोरोना का असर, अब 56 नए कोरोना संक्रमित मिले

जिले में 56 नए कोरोना संक्रमित मिले, जालोर में 10, रानीवाड़ा में 7

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार प्रक्रियाधीन सेंपलों में से 554 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में 56 नए कोरोना संक्रमित पाए गए।

सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि रिपोर्ट में 10 जालोर शहर, 3 बागरा, 1 बाकरा, 2 बागोड़ा, 2 अमरपुरा 2 आकोली, 5 भैंसवाड़ा, 1 हरजी, 2 कवराड़ा, 1 जसवंतपुरा, 1 कुशलपुरा, 1 भीनमाल, 1 सामूजा, 1 पांचोटा, 1 पादरली, 1 लालासर, 1 सांकरणा, 1 पावटा, 1 रामसीन, 1 पुर, 7 रानीवाड़ा, 1 आहोर, 1 वीराणा, 1 सायला, 2 तेतरोल एवं 5 संगवाड़ा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जिले में अब तक कुल 1 लाख 11 हजार 878 सेंपल लिए गए हैं। जिनमें से 1 लाख 5 हजार 919 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं जिले में अब तक कुल 3240 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह शुक्रवार को जिले में 535 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 541 घरों का सर्वे कर 23 हजार 457 लोगों की स्क्रीनिंग की।

7 Replies to “फिर बढ़ रहा कोरोना का असर, अब 56 नए कोरोना संक्रमित मिले

  1. Pingback: auto swiper
  2. Pingback: bw afilia
  3. Pingback: 안전놀이터

Leave a Reply