Uncategorized

जालौर जिले में कोरोना का खतरा बढा 2 और पॉजिटिव मामला आए सामने

जालोर. जिले में कोरोना  पॉजिटिव  की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है  गुरुवार सवेरे की रिपोर्ट के अनुसार दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं  दोनों ही जसवंतपुरा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं  इस तरह से  अब जिले में  कुल  पॉजिटिव  का आंकड़ा 45 तक पहुंच गया है.
14 मई की रिपोर्ट के अनुसार जसवंतपुरा के राजीकावास की एक महिला आई पॉजिटिव आई हैं. वहीं जसवन्तपुरा के कलापुुुुरा का युवक भी पॉजिटिव आया है. अब तक जिले में 45 पॉजिटिव हो चुके है. जिसमे 42 एक्टिव केस है

13 Replies to “जालौर जिले में कोरोना का खतरा बढा 2 और पॉजिटिव मामला आए सामने

  1. Pingback: check my source
  2. Pingback: HUAYDEE
  3. Pingback: my response
  4. Pingback: Darknet Market
  5. Pingback: HArmonyCa
  6. Pingback: pgslot168

Leave a Reply