This special train reached for migrant workers trapped in Jalore, Alam was like this before departure
Uncategorized

#Special train from jaloreजालोर में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए पहुंची यह खास टे्रन, रवानगी से पहले ऐसा रहा आलम

– इस स्पेशल टे्रन के लिए चिह्नित श्रमिक सवेरे से ही पहुंचने शुरू हो गए थे
जालोर. कोरोना खतरे के बीच फंसे प्रवासियों के लिए बुधवार को विशेष टे्रन जालोर पहुंची। इसमें सूचीबद्ध किए गए श्रमिक जांच के बाद प्लेटफार्म पर भेजे गए और उसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसी की पालना में प्रवेश करने के साथ टे्रन में बिठाया गया। इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10 बजे यह विशेष टे्रन जालोर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां लगाए गए टेंट में श्रमिकों को बिठाया गया और सूची की जांच के साथ इन्हें प्रवेश दिया गया।
जाब्ता तैनात रहा, स्थानीय लोगों ने किए गए प्रबंध
रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए पुलिस जाब्ता, जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद रहे। इधर, रेलवे स्टेशन पर दानदाताओं की तरफ यात्रा करने वाले प्रवासियों के लिए पेयजल की बोतले वितरित की गई। टे्रन की रवानगी से पहले कलक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी हिम्मत अभिलाष ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
केवल तीन स्टॉपेज
यह टे्रन जालोर से रवाना होने के बाद गोंडा, बरेली, कासगंज होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। बीच में अन्य स्टॉपेज नहीं होंगे और उसके बाद यह टे्रन जालोर के लिए वापसी भी करेगी।

6 Replies to “#Special train from jaloreजालोर में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए पहुंची यह खास टे्रन, रवानगी से पहले ऐसा रहा आलम

  1. Pingback: thuốc nổ
  2. Pingback: Dan Helmer
  3. Pingback: dee88
  4. Pingback: ufazeed

Leave a Reply