तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
जालोर. झाब पुलिस ने जोधावास फांटा पर नाकाबंदी के दौ
रान २५० ग्राम अफीम का दूध व 7 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार झाब थानाप्रभारी अनु चौधरी के नेतृत्व में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 को देखते हुए टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार को सरहद जोधावास फांटा पर नाकाबंदी के दौरान डीएसटी टीम जालोर की सूचना पर एक बाइक को रूकवाकर उस पर सवार दो जनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 250 ग्राम अफीम का दूध व 7 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने अफीम का दूध व डोडा जब्त कर आरोपी वाड़ाभाड़वी निवासी नरसीराम पुत्र लखमाराम देवासी व अगराराम पुत्र कालाराम देवासी को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज जांच शुरू की। कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभरी ध्रवप्रसाद, हेड कांस्टेबल परखाराम, कांस्टेबल महेन्द्रकुमार व मांगाराम साथ थे।
Neurontine
https://buyneurontine.com/ – gabapentin dosage for anxiety