A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

जालोर में यहां दो युवकों ने गंवा दी अपनी जान

 हादसे में हर किसी को झकझोरा

जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र में चांदूर गांव में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चांदूर निवासी भिड़ाराम (35) पुत्र मौका राम भील व मानाराम (24) पुत्र तगाराम मेघवाल गांव से अपने कृषि कुएं पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम के बाद ट्रेलर चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद थाना प्रभारी छतरसिंह ने मौका मुआयना करने के साथ पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

इधर ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर

सायला. कस्बे के बागोड़ा रोड पर शनिवार रात को कृषि मंडी के सामने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टे्रलर ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक ट्रेलर में सीमेंट पाउडर भरकर बाड़मेर से सिरोही जा रहा था। इस दौरान ट्रेलर चालक को आंख लग गई और ट्रेलर खड़े ट्रक से टकरा गया। घटना के बाद आवाज सुनकर पास ही होटल पर सो रहे लोगों ने चालक को सुरक्षित रूप से वाहन से बाहर निकाला। किसी तरह की जनहानि हादसे में नहीं हुई।

6 Replies to “जालोर में यहां दो युवकों ने गंवा दी अपनी जान

  1. Pingback: click
  2. Pingback: xo666
  3. Pingback: recurve bow
  4. Pingback: crypto news

Leave a Reply