47.15 percent polling in Jalore, Sayla, Ahor
Jalore Politics

पंचायत राज चुनाव को लेकर कलक्टर ने ये खास निर्देश जारी किए

– पंचायत राज चुनावों को लेकर निर्देश जारी

जालोर. जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले में पंचायत चुनाव-2020 को देखते हुए जिले के 60 आपराधिक प्रवृति के शस्त्र अनुज्ञाधारी व्यक्तियों के शस्त्रों को जब्त करने के लिए निर्देशित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट गुप्ता ने बताया कि पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान जिले में शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत दिनों स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों के आपराधिक प्रकरणों पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाकर यह निर्णय लिया गया कि जिले में जो जमानत पर छूटे हुए हैं, जिनकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही हो,

जो किसी निर्वाचन के या अन्य किसी समय दंगा-फसाद में सम्मिलित रहे हो, जिनके विरूद्ध कमजोर तबके के लोग डराने-धमकाने की शिकायत हो तथा जिनके द्वारा आम लोगो को डराने-धमकाने की प्रबल संभावना हो ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों के शस्त्र जब्त किए जाकर संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करवाए जाएं।

भीनमाल में सर्वाधिक 30

जिले में जब्त किए जाने वाले शस्त्रों के शस्त्रधारकों की थानावार जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भीनमाल के सर्वाधिक 30 आपराधिक व्यक्तियों के शस्त्रों को जब्त किया गया है वही पुलिस थाना रामसीन 17 व्यक्ति, , पुलिस थाना बागोडा के 9 व्यक्ति, सरवाना के 4 व्यक्ति शामिल हैं।

जिला मजिस्ट्रेट गुप्ता ने आम्र्स एक्ट 1959 एवं आम्र्स रूल्स 2016 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सूची में वर्णित समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों के शस्त्र जो जिले के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में अधिवासित एवं विद्यमान समस्त शस्त्रधारक एवं शस्त्र लाईसेंस धारक चाहे उनके शस्त्र लाईसेंस इस जिला क्षेत्र के किसी भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो

अथवा राज्य के अन्य जिलों अथवा देश के किसी भी क्षेत्र के सक्षम प्राधिकारी से जारी किया गया हो, उनके शस्त्र जब्त किये जाकर शस्त्र तुरन्त प्रभाव से संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा किए जाएं।

 

 

 

6 Replies to “पंचायत राज चुनाव को लेकर कलक्टर ने ये खास निर्देश जारी किए

  1. Pingback: ส่งsms
  2. Pingback: noonoo.org
  3. Pingback: namo33
  4. Pingback: Koh Tao Scuba Club
  5. Pingback: Sevink Molen

Leave a Reply