जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के छीपरवाड़ा में गुरुवार रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित एक मकान में दीवार तोड़कर घुस गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रात में हरजी की तरफ से आ रही एक कार छीपरवाड़ा बस स्टैण्ड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित हंसाराम भील के मकान में घुस गई। जिससे कमरें का दरवाजा व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पास की दुकान की दीवार में भी दरार आ गई। इस दौरान कमरे में एक बुजुर्ग भी सो रहा था। जो दरवाजे के एक साइड में सोने के कारण बाल-बाल बच गया। वहीं हादसे में कार चालक घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं घायल कार चालक को एम्बुलेंस से उपचार के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल लाया गया।
Related Articles
अभी भी दहशत में है ग्रामीण, क्योंकि यहां छिपा हैं पैंथर
– पैंथर को पकडऩे में बारिश बनी बाधा जालोर. चितलवाना क्षेत्र में निम्बाऊ गांव की सरहद में एक खेत में सोमवार को पैंथर दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचने के साथ उसे पकडऩे के प्रयास शुरू किए, लेकिन सोमवार को बारिश और […]
यहां शराब की अवैध दुकान पर लग गई सील…जानिये मामला
अवैध शराब की दुकानें सील जालोर. तहसील क्षेत्र के ग्राम मेड़ा ऊपरला व चांदना गांव में शराब के अवैध बेचान की शिकायत मिलने पर कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर अधिकारियों ने शराब की अवैध दुकानें सील की। तहसीलदार मादाराम मीणा ने बताया कि उन्होंने पटवारी मेड़ा ऊपरला गोपाल विश्नोई व पटवारी चांदना दिलीप सहित […]
जालोर में यहां यह हुआ घिनौना काम, फिर पुलिस हुई मजबूर
– कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसाणा का मामला जालोर. कोरोना के हालातों के बीच क्राइम का ग्राफ गिरा है और पुलिस ने भी चैन की सांस ली है। लेकिन इस बीच थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसाणा के एक युवक द्वारा एक घृणित अपराध की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसे गिरफ्त में लेना पड़ा। […]
8 Replies to “आहोर में दीवार तोड़ घर में घुसी कार, कमरे में सो रहा बुजुर्ग बचा”