This was revealed in the theft in Mandoli
crime Jalore

मांडोली में चोरी में यह बात आई सामने

– सभी मकान सूने और इन्हीं को निशाना बना रहे चोर
जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांडोली में शनिवार रात को चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया। मकान सूने होने और मालिक दिसावर में होने से चोरी हुए माल की जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने पर उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी तरफ मामला इसलिए चर्चा का विषय है कि मांडोली क्षेत्र में बहुत से ऐसे मकान है जिनके मालिक बाहर है। सीधे तौर प र पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी जरुरी है। इस संबंध में मकान मालिकों को पड़ौसियों ने इत्तला कर दी है।

5 Replies to “मांडोली में चोरी में यह बात आई सामने

Leave a Reply