जालोर. श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता राजपुरोहित ने संस्थान को मजबूत करने के उद्देश्य से राजवीर पनिका को राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि। इस अवसर पर पनिका ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के लिए संस्थान शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद करता हूं और यह विश्वाश दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। उसका मैं शुद्ध अंतकरण से निर्वहन करुंगा। संस्थान के विकास एवम मजबूती के लिए जी जान से कार्य करुंगा पनिका ने कहा गो सेवा व पर्यावरण रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
Related Articles
जालोर के इस बांध का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, कारण यह रहा
वर्ष 2017 में बाढ़ के हालात में एक हिस्सा टूटने से आ गई थी बाढ़ जालोर. रानीवाड़ा क्षेत्र में अच्छी बारिश के बीच गुजरात राज्य में खतरा गहरा रहा है। कारण यहां स्थित जेतपुरा बांध, जिसके कारण वर्ष 2017 में धनेरा गुजरात में बाढ़ आई थी। कस्बे समेत क्षेत्रभर में सोमवार सवेरे से बारिश का […]
जालोर में पकड़ा गया जिस्म फरौशी का धंधा, फिर यह हुआ
– जिस्म फरोशी व वैश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 1 महिला व 3 युवक गिरफ्तार जालोर. जालोर में पुलिस ने जिस्म फरोशी का कारोबार का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार रामनगर कॉलोनी निवासी दलाल कांतिलाल पुत्र लच्छाराम माली किराये के मकान में बाहर से लड़कियां लाकर यहां उनसे वैश्यावृत्ति का धंधा करवाता […]
जालोर की इस घटना से पूरा जिला हो गया सतर्क!
– चार बदमाशों के पहुंचने और वारदात को अंजाम देन की मिली जानकारी सायला. उम्मेदाबाद के एचपीसीएल मित्तल एनर्जी क्रूड ऑयल लाइन के वॉल स्टेशन पर चार बदमाशों ने मंगलवार को बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची और तेल चुराने की मंशा से यहां प्रवेश करते हुए आग भी लगा दी। सूचना पर […]
5 Replies to “#JALORE इनकी यह पहल सराही गई और मिली यह जिम्मेदारी”