जालोर. श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता राजपुरोहित ने संस्थान को मजबूत करने के उद्देश्य से राजवीर पनिका को राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि। इस अवसर पर पनिका ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के लिए संस्थान शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद करता हूं और यह विश्वाश दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। उसका मैं शुद्ध अंतकरण से निर्वहन करुंगा। संस्थान के विकास एवम मजबूती के लिए जी जान से कार्य करुंगा पनिका ने कहा गो सेवा व पर्यावरण रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

8 Replies to “#JALORE इनकी यह पहल सराही गई और मिली यह जिम्मेदारी”