The wires of this vehicle are connected to this incident, know
crime Jalore

#JALORE इस गाड़ी के तार इस वारदात से जुड़े, जानिये

जालोर. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपर विजन में सांचोर थाना अधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाडेतर सरहद में नाकाबंदी के दौरान काले शीशे लगे हुए लग्जरी वाहन को रुकवा कर उसमें भरे 52 कार्टून शराब के साथ आरोपी वाहन चालक भगवाना राम पुत्र सोनाराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आरोपी द्वारा वाहन को तेज गति से चला कर नाकाबंदी तोड़ पथमेड़ा की ओर वाहन को भगा कर ले गया। इस दौरान पुलिस द्वारा पीछा किया गया सरहद पथमेड़ा में आगे रास्ता बंद होने से आरोपी ने वाहन को वापस घुमाया। इस दौरान पुलिस का वाहन सामने होने से रास्ता संकरा होने से उक्त वाहन नीम से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया व वाहन वही रुक गया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर वाहन की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब के 52 कार्टन भरे हुए पाए गए जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply