जालोर. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपर विजन में सांचोर थाना अधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाडेतर सरहद में नाकाबंदी के दौरान काले शीशे लगे हुए लग्जरी वाहन को रुकवा कर उसमें भरे 52 कार्टून शराब के साथ आरोपी वाहन चालक भगवाना राम पुत्र सोनाराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आरोपी द्वारा वाहन को तेज गति से चला कर नाकाबंदी तोड़ पथमेड़ा की ओर वाहन को भगा कर ले गया। इस दौरान पुलिस द्वारा पीछा किया गया सरहद पथमेड़ा में आगे रास्ता बंद होने से आरोपी ने वाहन को वापस घुमाया। इस दौरान पुलिस का वाहन सामने होने से रास्ता संकरा होने से उक्त वाहन नीम से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया व वाहन वही रुक गया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर वाहन की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब के 52 कार्टन भरे हुए पाए गए जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।
Related Articles
यहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मृत्यु के बाद परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
मृत व्यक्ति के परिजनों सहित ग्रामीणों ने हॉस्पिटल का किया घेराव (संतोष कुमार वर्मा) मनोहरपुर (जयपुर) कस्बे के अंबेडकर नगर निवासी कन्हैया लाल रैगर का कस्बे के आर के मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था, इलाज इलाज के दौरान कन्हैया लाल रैगर की हुई। मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए […]
#JALORE जालोर में यहां कोरोना को इन्होंने हराया, 25 लौट आए
जालोर. जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में से अब तक 25 लोगो ने कोरोना को मात दे दी है। जिनमें से 5 को एमडीएम जोधपुर, 1 एमजीएच जोधपुर एवं 19 लोगों को कोविड केयर सेंटर भैंसवाड़ा से रिपीट कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 127 कोरोना […]
#SAYLA सीएलजी बैठक में अधिकारियों ने सुराणा प्रकरण पर क्या कहा… पढिए पूरी खबर
मुकेश वैष्णव @ सायला। स्थानीय पुलिस थाने में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई एवं थानाधिकारी ध्रुवप्रसाद की उपस्थिति में सीएलजी बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम बिश्नोई ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के दुःख होने पर मन द्रवित होता है। उस दशा में सभी को संयम रखना चाहिए। उन्होने सुराणा की घटना को […]
12 Replies to “#JALORE इस गाड़ी के तार इस वारदात से जुड़े, जानिये”