– महिला की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप
जालोर. करड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खारा गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला इतना ज्यादा गर्माया गया कि मौके पर लोगों को नियंत्रित करने को अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाना पड़ा। मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने करड़ा थाना प्रभारी लालाराम को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने आरोपी पक्ष की शह ली और उसी आधार पर यह घटनाक्रम हुआ। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग तक कर डाली। इधर मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर दशरथसिंह मंगलवार को पहुंचे और समझाइश का काफी प्रयास किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। इधर, मामला अभी समझाइश के दौर में अटक गया। दूसरी तरफ मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। मामले में खास बात यह है कि यह घटनाक्रम जमीन विवाद का बताया जा रहा है। मृतका की एक जमीन बताई जा रही है। जिसके चार हिस्से थे और एक चौथाई हिस्सा मृतका के पास था, जो उसने बेच दिया था। उसी जमीन को लेकर यह पूरा घटनाक्रम बढ़ता जा रहा है।
