– चितलवाना थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
जालोर. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का दौर जारी है। चितलवाना पुलिस ने एक आरोपी को 7 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी ऊर्जाराम के निर्देशन में गठित टीम ने मंगलवार को सरहद विरावा गॉधव-बाखासर मुख्य मार्ग पर विरावा फांटा के पास मैन रोड पर गश्त के दौरान विरावा निवासी किशोर कुमार पुत्र सुरताराम विश्नोई को दस्तयाब कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद किया। बरामद स्मैक की मात्रा 7 ग्राम बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी किशोर कुमार को गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
केवल छोटे मामलों में पुलिस लूटती है वाहवाही
पिछले एक साल की बात करें तो पुलिस ने एनडीपीएस के बहुत से मामले पकड़े और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। सांचौर क्षेत्र के आस पास मुख्य रूप से स्मैक के मामले पकड़े गए। जिसमें आरोपी भी गिरफ्त में आए। मामले में पुलिस ने केवल वाहवाही लूटी, लेकिन अब तक चाहे डोडा तस्करी के मामले हो या स्मैक तस्करी के प्रकरण एक भी मामले में पुलिस मुख्य सरगना तक आज तक नहीं पहुंच पाई है। जबकि सीधा सवाल यह है कि आखिर जालोर तक यह नशा कैसे पहुंच रहा है और इस बड़े नेटवर्क के पीछे सरगना कौन है।
2 Replies to “#JALORE जालोर में यहां 7 ग्राम स्मैक के साथ यह आरोपी पकड़ा गया”