Corona's impact continues in Jalore, cases are increasing
Health Jalore

जालोर में कोरोना को लेकर ये हैं चौंकाने वाले आंकड़े

अब तक 1335, 11 की मौत, 1306 हुए रिकवर

जालोर. जिले में कोरोना का कहर मई महीने से शुरू हुआ और अब तक 1335 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से 1306 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं। शुरुआती दौर में ग्रीन जोन रहा जालोर जिला अचानक ही रेड जोन में आ गया और अब धीरे-धीरे इनमें से करीब 98 फीसदी मरीज रिकवर होकर घर भी लौट चुके हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो मई से लेकर अगस्त महीने में सर्वाधिक 856 मरीज जुलाई महीने में सामने आए हैं जो कुल मरीजों का 64 प्रतिशत है। वहीं इनमें से 852 मरीज रिकवर भी हुए। इसके अलावा कोरोना से अब तक जिले में 11 जनों की मौत हो चुकी है। इनमें से सर्वाधिक 5 मृतक सांचौर क्षेत्र के थे। फिलहाल जिले में महज 18 एक्टिव केस हैं। जिनका कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सकीय देखरेख में उपचार चल रहा है।

सबसे ज्यादा 5 मौतें

जिले में पहली बार मई महीने में कुल 162 पॉजिटिव मरीज सामने आए और इनमें से 2 जनों की मौत इसी महीने में हुई। शेष 160 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसी तरह जून महीने में 137, जुलाई महीने में सर्वाधिक 856 मरीज सामने आए। जिनमें से 4 जनों की मौत हुई। इसी तरह अगस्त महीने में अब तक कुल 180 पॉजिटिव मरीज सामने आए और इनमें से 5 जनों की मौत हुई। अब तक कुल 11 जने कोरोना का ग्रास बने हैं। इनमें से सायला ब्लॉक में 1, सांचौर में 5, जसवंतपुरा में 1, जालोर शहर में 2, भीनमाल में 1 व जालोर ग्रामीण में 1 की कोरोना से मौत हुई है।

इतने मरीज आए सामने

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक सायला ब्लॉक में 290 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से 289 रिकवर हुए और 1 की मौत हुई। इसी तरह आहोर ब्लॉक में 247, सांचौर में 197, जसवंतपुरा में 145, जालोर शहर में 132, भीनमाल में 112, जालोर ग्रामीण में 110, रानीवाड़ा ब्लॉक में 53 और चितलवाना क्षेत्र में 49 मरीज सामने आए हैं। इनमें से आहोर के 4, जालोर शहर के 11, भीनमाल का 1 और चितलवाना क्षेत्र के 2 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना को लेकर कुल 76 हजार 865 संदिग्धों व संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सेंपल लिए गए। इनमें से 1777 सेंपल रिजेक्ट हुए। जबकि 73 हजार 58 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं 266 सेंपल की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है।

जिले में अगस्त महीने की बात करें तो 4 अगस्त को सर्वाधिक 49 मरीज सामने आए। जबकि 3,6,17,19 और 24 अगस्त को एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल के अनुसार जिले में अब तक लिए गए कुल 76 हजार 865 सेंपल में से 73 हजार 58 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं शुक्रवार को जिले में 538 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 978 घरों का सर्वे कर 23 हजार 941 लोगों की स्क्रीनिंग की।

3 Replies to “जालोर में कोरोना को लेकर ये हैं चौंकाने वाले आंकड़े

  1. Pingback: auto swiper

Leave a Reply