मेंगलवा में गायों की सेवा कर रहे लोगों से केरला के लोगों को सीख लेनी चाहिए
Jalore News Bulletin RAJASTHAN Religious

मारवाड़ में ऐसी मिसाल : काश! ऐसे लोग इस हथिनी को मिल भी जाते, तो…

कोरोना महामारी को लेकर पूरा विश्व इस बीमारी से लड़ रहा है तो कोई डॉक्टर के रूप में लोगो की सेवा कर अपना फर्ज निभा रहे है तो कोई भामाशाहों के रूप में अपना योगदान दे रहे हैl

ऐसे ही भामाशाहों के रूप में राजस्थान का जालोर जिला लोगो की सेवाओं के साथ साथ गायो की भी देख रेख में जुटा हुआ है दअरसल हम बात कर रहे है जालोर के सायला उपखंड क्षेत्र के मेंगलवा गांव में स्थित राजेंद्रसूरीश्वर चामुण्डा माता गोशाला सेवा समिति के भामाशाहों ने देशव्यापी कोरोना महामारी देशव्यापी में चलते टेक्टरों से चारा भरकर गायों की सेवा में लगे हुए है समिति के भामाशाहों की और से गोशाला में खड़ी लगभग चार सौ गायों को तीन महीने से लगातार प्रतिदिन गायों को हरा चारा व तरबूज डाल रहे है और अपना गौ भक्त होने का परिचय दे रहे है इसी के साथ गाव के लोगों की और से भी गायों की विशेष तौर पर देख रेख की जा रही है ।

4 Replies to “मारवाड़ में ऐसी मिसाल : काश! ऐसे लोग इस हथिनी को मिल भी जाते, तो…

Leave a Reply