Health Jalore

सिराणा में कोविड वैक्सीनेशन के तहत कोरोना वाॅरीयर्स ने लगवाए टीके, यह दी प्रतिक्रिया

  • कोरोना वाॅरियर्स में टीकाकरण के प्रति उत्सुकता एवं गर्वानुभूति के भाव

सायला।
निकटवर्ती सिराणा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन के तहत प्रथम पंक्ति के कोरोना वॉरीयर्स चिकित्साधिकारी, नर्सिंगकर्मी, हेल्थ वर्कर, एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। वैक्सीनेशन के दौरान इन कोरोना वाॅरियर्स में टीकाकरण के प्रति उत्सुकता एवं गर्वानुभूति के भाव स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे थे।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रघुनंदन बिश्नोई ने बताया कि वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैटिंग रूम, ऑब्जर्वेशन रूम सहित कोविड टीकाकरण के लिए आवश्यक सभी तैयारियों के साथ टीकाकरण कार्य किया गया। टीकाकरण के तहत बुधवार को टीका लगे व्यक्ति को 28 दिन पश्चात् टीकाकरण की दूसरी डोज लगेगी। टीकाकरण के पश्चात् व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालना अनिवार्य रूप से करना होगा। इस दौरान डॉ. अमेदाराम, डॉ. दशराथसिंह, डॉ. बुद्धराम विश्नोई, डॉ. हिमांश चैधरी, डॉ. गिरीश राठी, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह, मेलनर्स प्रथम झालाराम, मेलनर्स हनुमानाराम, एएनएम रमीला, लक्ष्मी, कौशल्या, एलटी जगदीश, राजु, सुभाष, डीईओ ताराराम, सुरेश, प्रेमप्रकाश सहित सेक्टर सिराणा, जीवाणा व सांगाणा के स्टाफ उपस्थित रहे।

एसडीएम ने किया वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण
उपखंड अधिकारी सीमा तिवाडी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराणा के वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपखंड अधिकारी ने सिराणा में बने कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचकर चिकित्साधिकारियों से वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वैक्सीनेशन प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने वैटिंगरूम, ऑब्जर्वेशन रूम, वैक्सीनेशन रूम, एम्बुलेंस सहित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

Leave a Reply