जालोर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) शिवाजी नगर जालोर में सत्र 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया अन्तर्गत शनिवार देर शाम तक कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए लॉटरी द्वारा वरीयता सूची का निर्धारण किया गया । लॉटरी प्रक्रिया में प्रथम प्रवेशी के रूप में बालिका निकिता मीणा पुत्री शेषाराम का चयन हुआ। बालिका के अभिभावक लॉटरी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित नहीं थे। इसी तरह द्वितीय एवं तृतीय वरीयता पर भी खूशबू एवं कृष्णा बालिकाओं चयन हुआ। कक्षा प्रथम के लिए कुल उपलब्ध 60 स्थानों के लिए 123 आवदेन पत्र प्राप्त हुए थे। विद्यालय द्वारा पहले 60 स्थान तक वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
स्थान रिक्त होने की स्थिति में शेष वरीयता अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया विद्यालय के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय माध्यमिक) जालोर मोहनलाल परिहार के परिवीक्षण में सम्पन्न हुई। प्रवेश प्रक्रिया इंचार्ज धीरेन्द्र प्रजापत ने लॉटरी प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वय व्याख्याता पदमा नागर एवं शैलजा माथुर ने किया। लॉटरी कक्षा चतुर्थ की बालिका जहीन के हाथों से निकाली गई। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान साक्षी के रूप में विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष मनोहरलाल महेष्वरी, देवीलाल गेहलोत, प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभागी विद्यार्थियों के अभिभावक, शिक्षा विभाग के दिनेश भट्ट उपस्थित थी। प्रधानाचार्य मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि कक्षा 2से 9 तक उपलब्ध रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया द्वारा वरीयता का निर्धारण विद्यालय परिसर में 29 जून सोमवार को किया जाएगा।