crime Jalore

सायला के संघवी परिवार पर लज्जाभंग का आरोप , महिला ने दी रिपोर्ट

  •  महिला ने लज्जा भंग करने व मारपीट करने को लेकर थाने मे दी रिपोर्ट
  • सायला के संघवी मांगीलाल फोलामुथा का है मामला

सायला।
एक महिला ने पुलिस थाने मे रिपोर्ट देकर लज्जा भंग करने व उसके व उसके पति के साथ मारपीट करने को लेकर सायला पुलिस थाने मे रिपेार्ट पेश की।
महिला ने रिपोर्ट मे बताया है कि वह अपने पति के साथ छोटा साथुओ के वास स्थित बाजार से उसके घर जा रही थी ।

इस दौरान संघवी मांगीलाल पुत्र छोगालाल फोलामुथा निवासी सायला अपनी सफेद रंग की स्कुटी लेकर उसके पति पर चढा दी तब उसका पति सडक पर गिर गया जिससे उसके पति को अंदरूणी चोटे आई । गिरने पर संघवी मांगीलाल द्वारा मेरे पति के साथ लाटे , मुक्के से मारपीट शुरू की तब मै मेरे पति को बीच -बचाव करने लगी इस दौरान संघवी मांगीलाल द्वारा मेरे साथ भी मारपीट व धक्का मुक्की कर ओरणा फाड मेरी लज्जा भंग की।

इस छीना झपटी के दौरान मेरे कान का टोपस गिर गया । मांगीलाल द्वारा मुझे व मेरे पति को भद्दी -भद्दी गालियां देने शुरू किया इस दौरान दो-तीन गाडियो मे सवार होकर अन्य लोग भी वहां पहुचे जिनके हाथ मे लाठियां, सरिया व धारियां लिए हुए थे। इनमे थलवाड निवासी शैतानसिंह पुत्र पाबुसिंह जाति राजपुत, लादुखां जाति मुसलमान निवासी सांगाणा, तारसिंह भाटी व अन्य लोग मेरे पति को जान से मारने पर उतारू हो गए इस दौरान मै जोर-जोर से चिल्लाने लगी बीच बचाव कर लोगो ने हमे छुडाया। जाते वक्त आरोपियो द्वारा जाने से मारने की धमकी दी है । इधर पुलिस ने  रिपोर्ट के आधार पर  मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी ।

25 Replies to “सायला के संघवी परिवार पर लज्जाभंग का आरोप , महिला ने दी रिपोर्ट

  1. Pingback: Dan Helmer
  2. Pingback: FKA Twigs
  3. Pingback: Vape carts
  4. Pingback: Jaxx Liberty
  5. Pingback: c2c chat
  6. Pingback: Sharon
  7. Pingback: jav
  8. Pingback: essentials
  9. Pingback: checkslip
  10. Pingback: football updates

Leave a Reply