– सर्वाधिक सोबड़ावास में 93 प्रतिशत से अधिक मतदान
जालोर. दूसरे चरण में बागोड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में शनिवार को पंच व सरपंच चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चरण में पंच व सरपंच चुनाव के लिए हुए मतदान मे बागोडा पंचायत में सवेरे 10 बजे तक 20.49 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 43.09 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 68.96 प्रतिशत व शाम 5.30 बजे तक 78.40 तथा अन्तिम 78.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह रहा मतदान प्रतिशत
बागोड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत कालेटी में 67.78 प्रतिशत, कावतरा में 70.86 प्रतिशत, कूका में 83.99, खोखा में 91.43, चैनपुरा में 80.56, जेतू में 69.74, जेरण में 73.86, जेसावास में 79.66, डूंगरवा में 75.11, धुंबडिय़ा में 70.48, नया मोरसीम में 73.31, नरसाणा में 67.15, नवापुरा ध्वेचा में 74.53, नांदिया में 89.11, बागोड़ा में 77.15, बिजलिया में 87.61, भालनी में 88.47, मोरसीम में 72.99, रंगाला में 92.87, राउता में 73.89, राह में 86.28, लाखनी में 80.53, लूणावास में 66.83, नया वाड़ा में 91.83, वाड़ा भाड़वी में 86.29, सेवड़ी में 79.24 और सोबड़ावास में सर्वाधिक 93.57 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये जीते प्रत्याशी
बागोड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम शाम को ही जारी हुए। जिसमें बागोड़ा से सुकी, भालनी से मंगली देवी, बिजलिया से कालूराम, चैनुपरा से पारस, धुंबडिय़ा से हिमताराम, डूंगरवा से रमेश कुमार, जैसावास से चौपाराम, जेरण से ज्याति देवी, जेतू से हीराराम, कालेटी से समू, कावतरा से गजेंद्रसिंह, खोखा से सलीम खान, कूका से सोहनी देवी, लाखणी से घेवी, लूणावास से इंदिरा देवी, मोरसीम से छैल कंवर, नांदिया से हिंगलाज दान, नरसाणा से कमला देवी, नवापुरा ध्वेचा में मंजू देवी, नया मोरसीम से उगम देवी, नया वाडा से केली देवी, राह से इस्माइल खान, रंगाला से जेटी देवी, राउता से संपत कंवर, सेवड़ी से माधुसिंह, सोबड़ावास से शरीफ खान और वाड़ा भाडवी में किशन कुमार जीते।
8 Replies to “दूसरे चरण के मतदान में बागोड़ा में 78.62 मतदान हुआ”