National

भामाशाहो और समाजसेवियों का मिल रहा जन सहयोग

रतन मीणा
मनोहरपुर शाहपुरा
श्री श्याम मंदिर सेवा समिति पांचवे दिन 500 पैकेट भोजन के गरीब असहाय लोगों को बांटे
शाहपुरा-शाहपुरा के पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के द्वारा रोजाना 500 पैकेट भोजन के गरीब, प्रवासी मजदूर व असहाय लोगों को श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के द्वारा घर घर जाकर भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा, सह कोषाध्यक्ष बिपिन बिहारी सैनी व उपाध्यक्ष मालीराम सैनी ने कहा कि मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रोजाना 500 लोगों को खाना पहुंचाने का काम पांचवें दिन भी जारी रखा उन्होंने बताया कि भामाशाहो व समाज सेवकों के द्वारा जन सहयोग से श्री श्याम मंदिर सेवा समिति गरीब व असहाय लोगों के लिए निरंतर सेवा कर रही है भोजन में पांचवे दिन दही, पूरी , सब्जी व आचार दिया जा रहा है इस दौरान मंदिर समिति के संचालक शंकर लाल सैनी, वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर मोदी, व्यवस्थापक छाजू लाल सैनी, महासचिव बाबूलाल सैनी, समाजसेवी राकेश चूडला व मनोहर लाल मामोडिया भंडार गृह में सहयोग प्रदान कर रहे हैं

shrawan singh
Contact No: 9950980481