जालोर में रामपुरा कॉलोनी में कफ्र्यू
जालोर. उपखंड मजिस्ट्रेट चंपालाल जीनगर ने जालोर शहर की रामपुरा कॉलोनाी वार्ड संख्या 3 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद वार्ड में सुरेश कुमार माली के घर से हिन्दूराम घांची के मकान तक क्षेत्र में कफ्र्यू के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत प्रभावित क्षेत्र में निवासरत सभी व्यक्ति अपने घर से बाहर आवागमन नहीं कर सकेंगे। इस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर लॉकिंग एरिया में जन साधारण की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उक्त क्षेत्र में स्थित समस्त व्यावसायिक दुकानें बंद रहेंगी।
6 Replies to “# Curfew जालोर शहर में यहां लग गया कफ्र्यू”