This advisory continues till 31 December, serious situation arising out of Corona crisis
crime Jalore

यह रही कोरोना की स्थिति

एक भी नहीं मिला कोरोना का केस…जानिये क्यों

499 की रिपोर्ट में 494 नेगेटिव, 5 रिजेक्ट
जालोर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 499 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 494 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 5 रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक 67 हजार 486 सेंपल लिए गए है, इनमें से 63 हजार 903 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
जिले में अब तक कुल 1302 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 872 घरों का सर्वे कर 23 हजार 857 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

छोटी सी चूक और चली गई जान

– पिकअप ट्रोल से बाइक सवार की हुई टक्कर
चितलवाना. सिवाड़ा-चितलवाना के बीच में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार पिकअप ट्रोला व मोटरसाइकिल के बीच यह हादसा हुआ। थानाधिकारी ऊर्जाराम ने बताया कि कारोला निवासी मीठालाल (45) पुत्र तगचंद जैन सिवाड़ा से चितलवाना जा रहा था। इस दौरान पिकअप ट्रोल से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।