Corona cases have now come up in Jalore
Jalore

जालोर में अब इतने आए कोरोना के मामले सामने

जिले में 3 और पॉजिटिव केस, 1320 तक पहुंचा आंकड़ा – जिले में 3 और पॉजिटिव केस, 1320 तक पहुंचा आंकड़ा

जालोर. स्वास्थ्य विभाग को रविवार को प्रक्रियाधीन सेंपल में से 639 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 1 जालोर शहर, 1 लेटा व आहोर निवासी 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं 633 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव व 3 सेंपल रिजेक्ट हुए। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1320 तक पहुंच गया है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 73 हजार 237 सेम्पल लिए गए। जिनमें से 69 हजार 886 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं रविवार को 6 लोग कारोना को हरा कर स्वस्थ्य हुए, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।

वर्तमान में जिले में 36 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। डॉ. देवल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है। रविवार को जिले में 541 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 756 घरों का सर्वे कर 24 हजार 651 लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में विभाग की टीमें फिर से गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित के सम्पर्क में आए लोगों के सेंपल जांच के लिए भेज रही है।

4 Replies to “जालोर में अब इतने आए कोरोना के मामले सामने

  1. Pingback: site
  2. Pingback: Terrorism

Leave a Reply