सवा लाख का जुआ पकड़ा
जालोर. कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों को अवैध जुआ पर्चियां काटते हुए १ लाख ११ हजार ४९० रुपए जुआ राशि बरामद की है। कार्रवाई में जगमोहन पुत्र शशिभूषण पंजाबी निवासी हाउसिंग बोर्ड कुड़ी भगतासनी जोधपुर, बलबंत पुत्र नारायण मेघवाल निवासी रामपुरा पीएस रेवदर सिरोही, नवाराम पुत्र सांखलाराम भील निवासी तासखाना बावड़ी जालोर, घनश्याम मोटवानी पुत्र वीरूमल सिंधी निवासी कुड़ी भगतासनी जोधपुर, रमेश पुत्र रामकृष्ण अग्रवाल निवासी धर्मकांटा के पास तासखाना बावड़ी जालोर, प्रकाश पुत्र भूराराम माली निवासी घांचियों की पिलानी, नोपाराम पुत्र सोनाराम मेघवाल निवासी सांफाड़ा, छगनलाल पुत्र विरदाराम मेघवाल निवासी सूरजपोल के अंदर जालोर, घेवाराम पुत्र मेघवाल निवासी केशवना, गणपत पुत्र ऊकाराम सरगरा निवासी सूरज पोल के बाहर जालोर, फूटरमल पुत्र चूनाराम भील निवासी तासखाना बावड़ी जालोर और जयंतीलाल पुत्र मिश्रीमल माली निवासी राजेन्द्र जालोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 1 लाख 11 हजार 490 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। वहीं मामले में जांच जारी है।
5 Replies to “अब यहां पकड़ा गया जुआ का बड़ा कारोबार”