Corona's impact continues in Jalore, cases are increasing
crime Jalore

कोरोना के मामले में यह राहत फिर लाएगी आफत

ajanta
ajanta

राहत भरा रहा बुधवार, एक भी पॉजिटिव नहीं

जालोर. कोरोना की स्पीड पर बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट से बे्रक जरुर लगा है, लेकिन यह स्थायी नहीं है और सीधे तौर पर एक साथ फिर कई पॉजिटिव मरीज सामने आ सकते हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर बुधवार का दिन राहत भरा रहा है। जिले में बुधवार को कोरोना का एक भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभावित व्यक्तियों व कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों के अब तक कुल 68 हजार 678 सेंपल लिए गए हैं। जिनमें से 65 हजार 342 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब तक कूल 1310 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि बुधवार को 7 मरीज कोरोना को हरा कर स्वस्थ्य हो चुके है, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में जिले में 46 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। इसी तरह बुधवार को जिले में 531 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 142 घरों का सर्वे कर 22 हजार 987 लोगों की स्क्रीनिंग की।

3 Replies to “कोरोना के मामले में यह राहत फिर लाएगी आफत

Leave a Reply