राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित
बागोड़ा. उपखंड के कालेटी गांव में राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी शिकायत के आधार पर बागोड़ा उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों के बयान लिए जिसमें राशन वितरण में अनियमितता उद्गार हुई अनियमितता पाए जाने के आधार पर जिला रसद अधिकारी ने उचित मूल्य दुकानदार हरि दान पुत्र अजित दान का प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलंबित किया।
5 Replies to “#DSOJALORE बागोड़ा में यहां रसद विभाग की कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित”