Uncategorized

कोरोना वायरस को लेकर बैंककर्मी लापरवाह

सायला

एक तरफ गांवो के लोग घरों में बंद होकर कोरोनावायरस से जंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों नियमो की खुल्ले आम धज्जिया उड़ा रहे है।मेंगलवा गांव में स्थित दी जालोर सेंट्रल कॉपरेटिव में बैंक कार्मिको ने नही तो मास्क लगाए है और नही सैनिटाइज का इंतजाम किया जा रहा है।शनिवार को बैंक में कार्यरत केशियर खुद ग्राहकों को कह रहा है कि बैंक से बाहर जाकर हाथ धोकर अंदर आए।जबकि केशियर खुद ने नही तो मास्क लगाया था और नही ग्लब्स।ऐसे में लोगो को कोरोना वायरस सक्रमण फैलने का खतरा रहता है।जब केशियर को मास्क नही पहने का कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब संतोषजनक नही दिया।इसको लेकर जिला कलेक्टर ओर बैंक के एमडी को शिकायत की गई।

इनका कहना
सभी बैंक कर्मचारियों को कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजर जारी कर रखा है।अगर मेंगलवा में केशयर द्वारा एडवाइजर का पालन नही किया जा रहा है तो कारवाही की जाएंगी।
प्रशांत कल्ला एमडी जालोर

shrawan singh
Contact No: 9950980481

2 Replies to “कोरोना वायरस को लेकर बैंककर्मी लापरवाह

  1. Pingback: zigzag hash

Leave a Reply