This Tiktok star of Bhinmal with 1 crore likes has done an account delete in the interest of the country… know
Jalore

#BHINMAL 1 करोड़ लाइक्स वाले भीनमाल के इस टिकटॉक स्टार ने देश हित में कर दिया एकाउंट डिलिट…जानिये

– कहा देश हित सर्वोपरि इससे समझौता नहीं हो सकता।
जालोर. वर्तमान हालातों में चाइना की हरकतों के बाद देशभर में विरोध चल रहा है और  स्वदेशी अपनाने और चाइना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार भी हो रहा है। इन हालातों के बीच भीनमाल के एक युवक ने देश हित में अपनी 8 माह की मेहनत से ऊपर देशहित को तवज्जो दी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भीनमाल निवासी चिराग सोनी आठ माह की मेहनत के बाद टिक-टॉक स्टार बन चुके थे और उनके 3 लाख 50 हजार फोलोअर्स के साथ 1 करोड़ 75 लाख लाइक्स भी थे। उन्होंने वर्तमान हालातों के बीच 20 जून को अपना एकाउंट डिलिट कर दिया है। देशभर में टिकटॉक बेन करने और उसके यूजर्स को इसका उपयोग नहीं करने के लिए माहौल बन रहा है। वहां चिराग की यह पहल वास्तव में सकारात्मक मानी जा सकती है।

12 Replies to “#BHINMAL 1 करोड़ लाइक्स वाले भीनमाल के इस टिकटॉक स्टार ने देश हित में कर दिया एकाउंट डिलिट…जानिये

  1. Pingback: read what he said
  2. Pingback: Digi Tobi
  3. Pingback: go x honolulu
  4. Pingback: spin238
  5. Pingback: steenslagfolie

Leave a Reply