Jalore

#TILODA तिलोडा में लगाया संकेत बोर्ड

सायला
निकटवर्ती तिलोडा मे श्री पाशर्वनाथ राजेन्द्र जैन मंदिर मे दर्शन के लिये आने वाले दर्शनार्थीयो को आए दिन रास्ते के लिए भ्रमित होना पडता था। ऐसे मे दुर दराज से दर्शन के लिए आने वाले दर्शना​र्थी कई बार समय पर नही पहुच पाते ऐसे मे देर रात्रि हो जाने पर रास्ते के लिए भारी परेशानीयो का सामना करना पडता है जिसको लेकर तिलोडा जैन समाज की और से गॉव मे जगह—जगह संकेत बोर्ड लगाए है ताकि बाहर से आने वालो को अब रास्ते के लिए भ्रमित नही होना पडेगा।

साथ ही आमजन को भी संकेत बोर्ड से सुविधा होगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि थानाराम सांखला, सांवलचंद मुणोत, मोहनलाल मुणोत, बाबुलाल मुणोत, राणमल मुणोत, बगदामल मुणोत, दलिचंद मुणोत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।