In Hemaguda, Chitwala, the villagers landed in protest
crime Jalore

चितलवाना के हेमागुड़ा में इसलिए ग्रामीण उतरे विरोध में

अधिकारियों के आश्वासनों से थक हारकर ग्रामीणों ने चुना विरोध का रास्ता
जालोर. ग्रामीणों की मांगों पर केवल आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को हेमागुड़ा में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि हेमागुड़ा व गोयतों की ढाणी हेमागुड़ा गांव में मुख्य आबादी में जीएलआर की सप्लाई नर्मदा मुख्य नहर से जोड़ी गई थी। इस जीएलआर में पिछले एक माह से पानी की सप्लाई बंद है। इन हालातों में लोगों को अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। पानी के संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने शनिवार को गंाव की मुख्य आबादी में बने जीएलआर पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

4 Replies to “चितलवाना के हेमागुड़ा में इसलिए ग्रामीण उतरे विरोध में

Leave a Reply