Corona's impact continues in Jalore, cases are increasing
crime Jalore

#JALORE यह है कोरोना की स्थिति

 जालोर की फतेह कॉलोनी में 4 और राजेंद्र नगर में 1 और पॉजिटिव

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को प्रक्रियाधीन सेम्पल में से मिली रिपोर्ट में जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक जालोर शहर के 5 केस हैं। इनमें से 4 जने फतेह कॉलोनी व एक जना राजेंद्रनगर निवासी है। इसके अलावा 1 झेडिय़ावास सांचौर, 1 सुथारों का वास सांचौर, 1 सांकड़, 1 पादरली, 2 सायला व 1 जीवाणा निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही कांटेक्ट हिस्टी निकाली जा रही है। वहीं संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग समेत अन्य कार्यवाही के लिए संबंधित बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं।

लिए जा रहे सेंपल

जिले में अब तक कुल 65 हजार 813 सेंपल लिए गए हैं। जिनमें से 61 हजार 102 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब तक कुल 1291 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को 11 जने कोरोना को हरा कर स्वस्थ्य हो चुके हैं और वर्तमान में जिले में 57 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। इसी तरह शुक्रवार को जिले में 536 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 635 घरों का सर्वे कर 23 हजार 685 लोगों की स्क्रीनिंग की।

One Reply to “#JALORE यह है कोरोना की स्थिति

  1. Pingback: 2costumes

Leave a Reply