– आहोर के रहने वाले थे मृतक, ट्रेक्टर चालक मौके से फरार
सायला. सायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओटवाला गांव की सरहद में एक सड़क हादसे में पिता, पुत्र और पुत्री ने जान गंवाई। तीनों ही आहोर के निवासी थे। सड़क हादसा बाइक और ट्रेक्टर के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार ट्रेक्टर ओटवाला से सायला की ओर आ रही थी। जबकि मोटरसाइकिल चालक खुशालसिंह (40) पुत्र नैनसिंह रावणा राजपूत निवासी आहोर अपने पुत्र दलपतसिंह (20) एवं पुत्री मनीषा के साथ सायला से आहोर जा रहा था। इस दौरान ओटवाला सरहद मे मामाजी ओरण के पास ट्रेक्टर ट्रोली एवं मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर मोटर साइकिल पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मोटरसाईकिल चालक एवं उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल पुत्री को निजी वाहन की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वही टेऊक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा सड़क के दोनों ओर लोगों की कतार लग गई। सूचना पर सायला थानाधिकारी सवाईसिंह मय पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

https://buysildenshop.com/ – Viagra