Action on illegal liquor business in Jalore district
crime

#JALORE जालोर में यहां बुजुर्ग की हुई मौत और फिर पुलिस ने यह किया

– नोसरा क्षेत्र का मामला, पुत्र ने रिपोर्ट पेश की
जालोर. नोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पशुओं को चराने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। थाना प्रभारी महेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि मृतक के पुत्र जस्साराम मीणा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पिता 9 जून को मवेशी लेकर चराने गए थे। रात को घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान उनका शव एक खेत में पेड़ के नीचे पड़ा मिला। रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक पूराराम मीणा शराब का आदी था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

3 Replies to “#JALORE जालोर में यहां बुजुर्ग की हुई मौत और फिर पुलिस ने यह किया

  1. Pingback: Saphir

Leave a Reply