Uncategorized

पोषाणा : राशन सामग्री वितरण की

सायला। निकट ग्राम पंचायत पोषाणा में डोर टू डोर निशुल्क राशन वितरण किया।सरकारी निर्देशानुसार लाॅकडाऊनके दौरान खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण करने की कड़ी में ग्राम पंचायत पोषाणा के राशन डीलर आसु खां द्वारा प्रत्येक पात्र परिवार के घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है , राशन डीलर आसु खां ने बताया कि पंचायत में अंतोदय , बीपीएल व खाद्य सुरक्षा में कुल नामांकित 863 परिवारों को घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है , इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का भी विषेश खयाल जा रहा है, डोर टू डोर निशुल्क राशन वितरण के दौरान पूर्व सरपंच परबत सिंह, युकां ज़िला अध्यक्ष पन्ने सिंह पोषाणा, उदय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रमेश गर्ग, सोसायटी व्यवस्थापक रतन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक शर्मा , टीला राम मौजूद रहे ।

shrawan singh
Contact No: 9950980481