– विभाग की ओर से की जा रही स्क्रीनिंग, प्रवासियों पर विशेष नजर
जालोर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के बाद अब तक जिले में 69 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की इस श्रृंखला को तोडऩे में तत्परता से जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों में अधिकतर प्रवासी एवं उन प्रवासियां के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है। चिकित्सा विभाग द्वारा पॉजिटिव पाये गये लोगो के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर क्वारेन्टाईन किया जा रहा है। उनके सैम्पल संग्रहण कर कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के लिये विभाग के चिकित्साकर्मियों द्वारा टीमें बनाकर कन्टेनमेंट जोन में दुबारा गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है यह स्क्रीनिंग कंटेनमेंट जोन में नियमित 14 दिनों तक चलेगी। जिले में अब तक कुल 1979 सेम्पल लिये गये है इनमें से 1794 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 69 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए है। 116 सेम्पल प्रक्रियाधीन हैं। अब तक जिले में पाये गये कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का चिकित्सीय देखभाल में उपचार हो रहा है। जिले में अब तक सर्वाधिक 20 कोरोना पॉजिटिव केस जसंवतपुरा में पाये गये हैं वहीं जालोर शहर में 1, जालोर ग्रामीण क्षेत्र में 15, आहोर में 7 सायला में 4 भीनमाल में 10 रानीवाडा में 2 एवं सांचौर में 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौहान ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर मरूस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंन्धान केन्द्र जोधपुर की टीम द्वारा नेशनल सिरो सर्वे फॉर कोविड 19 के तहत जिले के 10 चिन्हित गावों का सर्वे कर रक्त के 400 सेम्पलों का संग्रहण किया जाएगा। जालोर शहर के वार्ड संख्या 30 समेत कुल 10 गांवो में टीम द्वारा प्रत्येक स्थान से रेन्डमली 40 ब्लड सेम्पल लिए जाएंगे एवं एनआईआरटी चेन्नई जांच के लिए भिजवाये जायेगें। जिले में टीम द्वारा जालोर शहर के वार्ड संख्या 30, कोमता सायला, रोडला आहोर, केशवना सायला, बोरटा भीनमाल, जसवंतपुरा, जेरण भीनमाल, सरवाना सांचौर, कालुपुरा सांचौर, मालवाडा रानीवाडा, में सर्वे कर रेन्डमली सेम्पल संग्रहण किया जाएगा।
7 Replies to “जिले में लिए 1979 सेंपल में से अब तक इतने लोग आए कोरोना पॉजिटिव…जानिये”