International National

कोरोना वायरस: पंचायत प्रशासन ने करवाया सेनेटाइजर का स्प्रे

मेगलवा| कोरोना वायरस के खौफ के चलते बचाव व सुरक्षात्मक कार्य के चलते मेंगलवा ग्राम पंचायत प्रशासन ने सेनेटाइजर स्प्रे का छिडक़ाव करवाया तथा दर्जी हीरादेवी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क मास्क वितरित किए। ग्राम विकास अधिकारी जामताराम ने बताया कि इसकी शुरुआत सरपंच केराराम राणा , उपसरपंच मोहित राजपुरोहित,छगनलाल सुथार जिलाध्यक्ष जांगिड़ समाज के निर्देशन में की गई। संपूर्ण कस्बे सहित सभी कार्यालयों में स्प्रे का छिडक़ाव किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं जनजागरण के लिए कस्बे में विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स बैनर लगवाए गए तथा पम्फलेट भी वितरित किए गए। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने व 14 अप्रैल तक घरों में ही रहने की हिदायत दी गई। सरपंच ने बताया कि जिन व्यक्तियों को खासी के साथ छींक बार-बार आ रही हो, ऐसे लोगों से एक मीटर की दूरी से बातचीत करें। वहीं खांसी व जुकाम से पीडि़त व्यक्ति खांसते व छींकते समय रूमाल से मुंह को ढके। साथ ही मास्क का प्रयोग करें। इस दौरान लोगों को साबुन से बार-बार हाथ धोने की सलाह दी। इस मौके पर वार्ड पंच मीठालाल जैन,पीरसिंह दहिया,तगाराम पुरोहित,बगाराम दर्जी,प्रकाश सुथार,मंगलसिंह दहिया, हड़मताराम पुरोहित,जीतु सुथार आदि मौजूद रहे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

11 Replies to “कोरोना वायरस: पंचायत प्रशासन ने करवाया सेनेटाइजर का स्प्रे

  1. Pingback: Partner betflix 2k
  2. Pingback: duurzaam speelgoed
  3. Pingback: blote tieten
  4. Pingback: lottovip
  5. Pingback: Exology

Leave a Reply