5 क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं 28 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 112 किसानों की 2607.5 क्विंटल सरसों व चने की फसल की तुलाई
जालोर. जिले में कृषि उपज समर्थन मूल्य खरीद प्रबन्धन के अन्तर्गत गुरूवार को 5 क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं 28 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 112 किसानों की 2607.5 क्विंटल सरसों व चना फसल की तुलाई की गई है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं सहायक नोडल अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को 5 केवीएसएस तथा 28 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के खरीद केन्द्रों पर 99 किसानों की 2247.5 क्विंटल सरसों व 13 किसानों की 360 क्विंटल चने की फसल की तुलाई हुई है। उन्हांने बताया कि आहोर, भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा और जालोर केवीएसएस तथा सांचौर में बिजरोल, दांता, निम्बाऊ व सांकड़ ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर, भीनमाल में भीनमाल, मिंडावास, चैनपुरा, वाड़ाभाड़वी व नरसाणा में, रानीवाड़ा की रतनपुर, मालवाडा व कूड़ा, जालोर की चूरा, सायला, मेंगलवा, तिलोड़ा, थलवाड़ व सियाणा में तथा आहोर की आहोर, पादरली, काम्बा, बाला, हरजी, पावटा, भाद्राजून, निम्बला, सुगालिया जोधा, घाणा, सेवड़ी व मालगढ़ में चना व सरसों की फसल की तुलाई हुई है।
7 Replies to “कोरोना के खतरे के बीच यह है किसानों के लिए राहत भरी बात”