The reason for the young man's swing in Jalore is coming to the fore
crime Jalore

जालोर जेल से फरार आरोपी यहां से दबोचा

गत 15 नवंबर को जिला अस्पताल स्थित अस्थायी जेल से फरार हुआ था आरोपी, एसपी ने दिए प्राथमिक जांच के आदेश

जालोर. शहर में अस्थायी बंदीगृह से बंदी के फरार होने के मामले में एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्टाफ को बदल दिया। वहीं पुलिस ने मशक्कत कर आरोपी दानाराम भील को जेतड़ा गुजरात से दबोच लिया।

इससे पूर्व फरार आरोपी दानाराम के संबंध में अस्थायी बंदीगृह पर तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की ओर से बरती गई लापरवाही को लेकर एसपी श्यामसिंह ने सम्पूर्ण गार्ड को ड्युटी से हटाकर उनके 15 नवंबर को ही प्राथमिक जांच के आदेश जारी किए।

वहीं उनके स्थान पर इसी दिन 1 हेड कांस्टेबल और 7 कांस्टेबल गार्ड के तौर पर तैनात किए गए। प्राथमिक जांच जालोर वृत्ताधिकारी जयदेव सियाग को सौंपी गई है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए स्थापित अस्थायी बंदीगृह में पोक्सो एक्ट पुलिस थाना सांचौर में गिरफ्तार आरोपी दानाराम पुत्र मोहनराम भील निवासी बेरड़ी बाड़मेर को 12 नवंबर को अस्थायी बंदीगृह में लाया गया था।

यह बंदी अस्थायी बंदीगृह से शौचालय की जाली तोड़कर 15 नवंबर की रात फरार हो गया था।
इधर, पुलिस की सतर्कता के बीच आरोपी को पुलिस ने मशक्कत के बाद 60 घंटों के भीतर ही गुजरात राज्य से दबोच लिया।

4 Replies to “जालोर जेल से फरार आरोपी यहां से दबोचा

  1. Pingback: read more

Leave a Reply