– रानीवाड़ा कला का घटनाक्रम
रानीवाड़ा. रानीवाड़ा कलां निवासी एक पिता ने अपनी पुत्री से हुए बलात्कार के मामले में कार्रवाई की गुहार एसपी से लगाई है।
एसपी को सौंपे ज्ञापन में पिता ने पुत्री से बलात्कार से हुए बलात्कार के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में अपे्रल माह में पुत्री से हुए बलात्कार के मामले में कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया गया है और प्रकरण की जांच बदलने की मांग की गई है। ज्ञापन में आरोप है कि उसकी पुत्र को 15 अपे्रल को उसकी एक सहेली मिलने आई और उसके बाद सब्जी लेने साथ लेकर गई और उसे एक फोन थमा दिया। उसके बाद इस फोन पर उसकी पुत्री और उसकी सहेली बात करते रहते थे। इस बीच प्रार्थी की पुत्री को 21 अपे्रल को सम्पत नाम के युवक से इस युवती ने मिलवाया। आरोप है कि इस युवक ने उससे बलात्कार किया और उसके बाद फोन वायरल करने की धमकी दी और उसकी एवज में बाद में भी बलात्कार किया। ज्ञापन में आरोप है कि इस प्रकरण में सम्पत के अन्य सहयोग नरेश, शिवा चौधरी व प्रार्थी की पुत्री की सहेली भी शरीक है, लेकिन पुलिस द्वारा न तो इनसे पूछताछ की जा रही है। न ही गिरफ्तारी की गई है। दूसरी तरफ मामले को रफा दफा करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। परिवादी ने प्रकरण में पुलिस कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए जांच अधिकारी बदलने की मांग की गई है।
4 Replies to “#RANIWARA crime पुत्री से हो गया बलात्कार और पुलिस की ये बेपरवाही”