Uncategorized

बेजुबान को खाना खिलाना ही पुण्य का काम-मीणा

अजीतगढ़ शाहपुरा स्टेट हाईवे पर धाराजी धाम में बेजुबान पक्षी बंदर व गायों को समाजसेवी संदीप मीणा ने केले व चारा खिलाया।स्वराज्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने 22 मार्च से लोग डाउन होने के बाद से लेकर अब तक लगातार जानवरों की सेवा में लगे हुए है।बंदर चाहे फिर गाँव में घूम रहे हो या आवारा पशुओं या जंगलों में रहने वाले बंदर यही युवा हर किसी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं लोग डाउन के चलते हुए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ऐसे में कई समाजसेवी संगठन लोगो की मदद के लिए सामने आ रहे हैं तथा आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी कर रहें हैं साथ इसके अलावा सामोद वीर हनुमान जी मंदिर धारा जी जगदीश जी धाम जहां जहां जंगली बंदर रहते हैं वहां चना और दाना खिला रहे हैं इन बंदरों को खाद्य सामग्री डालकर इन्हें मोहताज बना दिया था लिहाज बंदर जंगल में ना जाकर हाईवे पर वाहनों का इंतजार करते हैं कि कोई आए और उन्हें खाना खिलाने के लिए कुछ दाना पानी देगा लेकिन लोग डाउन के चलते आवाजाही बंद है लिहाज बंदरों का भी भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है ऐसे में इस युवा टीम ने पहल कर बंदरों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

One Reply to “बेजुबान को खाना खिलाना ही पुण्य का काम-मीणा

Leave a Reply