सायला
निकटवर्ती ग्राम पंचायत चौराउ मे सरपंच अशोक राजपुरोहित ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय व ,खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र परिवारो को नि:शुल्क गेंहु का वितरण ग्राम विकास अधिकारी , वार्ड पंच एवं राशन डीलर की उपस्थिति मे प्रत्येक पात्र परिवारो को 5—5 किलो गेंहु का वितरण किया गया। साथ ही सरपचं राजपुोहित ने बताया की टीम अगले करीब 3—4 दिनो मे पुरे गॉव के पात्र परिवारो तक गेहु का वितरण हो जाएगा। इस मौके पर सरपंच राजपुरोहित ने अपना गॉव अपनी जान का नारा लगाते हुए लोगो से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपने आप को इस कोरोना महामारी के बचने की अपील की। साथ ही कहा की यदि कोई अन्य राज्य का प्रवासी या बाहरी व्यक्ति गॉव मे आते है तो उनकी सूचना सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर पर या हमे फोन पर अवश्य रूप से दे।
7 Replies to “चौराऊ सरपंच ने पात्र परिवारो को डोर टू डोर नि:शुल्क गेंहु का वितरण”