crime Jalore

सायला पुलिस थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एक एएसआई गिरफ्तार… पढ़िए पूरी खबर

सायला।
पुलिस थाना सायला ने रविवार को एसीबी की कार्रवाई में एक एएसआई को ट्रेप किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी की पाली और जोधपुर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सायला थाने के एएसआई बाबुलाल राजपुरोहित को 45000 की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ़्तार किया। थाने के अन्य कर्मचारियों की पकड़ में एसीबी दबिश दे रही है। वही थानेदार समेत कई स्टाफ थाने को छोड़कर फरार हुए। इधर कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ACB जोधपुर ज़ोन के DIG विष्णु कांत के दिशा निर्देशन में कार्यवाही हुई।

6 Replies to “सायला पुलिस थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एक एएसआई गिरफ्तार… पढ़िए पूरी खबर

  1. Pingback: arduino

Leave a Reply