The threat of corona is increasing again in Jalore
Jalore

और बढ़ गया कोरोना का आंकड़ा..जानिये

सांचौर में फिर 10 नए केस- जिले में 1155 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार प्राप्त रिपोर्ट में 39 जने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1155 तक पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि रिपोर्ट में जालोर शहर में 7 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 जने फतेह रॉयल रेजीडेंसी के निवासी हंै, जबकि 1 रामदेव कॉलोनी का है। इसी तरह सांचौर में 10, धानोल में 1, रेवतड़ा में 13, सेवड़ी में 1, वीराणा में 2, जोड़ विराणा में 1, बैरठ में 3 व बी ढाणी का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

जिले में अब तक 1048 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 19 जनों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में वर्तमान में 107 कोरोना एक्टिव केस हैं। इसी तरह शुक्रवार को 529 टीमों ने 9 हजार 71 घरों का सर्वे कर 22 हजार 964 लोगों की स्क्रीनिंग की।

5 Replies to “और बढ़ गया कोरोना का आंकड़ा..जानिये

  1. Pingback: my website
  2. Pingback: ltobet

Leave a Reply