Revealed accused of robbing and assaulting an elderly person in Ahor
crime Jalore

आहोर में बुजुर्ग से लूट व मारपीट का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

– कस्बे में स्थित कृष्ण नगर में बाइक पर आए युवकों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर की थी लूट की वारदात

ajanta
ajanta

आहोर. कस्बे के कृष्ण नगर में रविवार दोपहर बाइक पर आए युवकों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ उसके घर में दिनदहाड़े मारपीट व लूट की वारदात का पुलिस ने सोमवार को राजफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी घेवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 71 वर्षीय बुजुर्ग देवीलाल पुत्र छोगाराम नागर निवासी नोसरा हाल कृष्ण नगर आहोर के साथ मारपीट व लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपित राजू पुत्र रामाराम खारवाल निवासी सांवरड़ा पुलिस थाना समदड़ी जिला बाड़मेर हाल हरिओम कॉलोनी आहोर, भावेश कुमार पुत्र गोविंदराम वाल्मिकि निवासी हनुमान कॉलोनी आहोर व पप्पूगिरी पुत्र देवगिरी गोस्वामी निवासी हनुमान कॉलोनी आहोर को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की तथा उनके द्वारा जुर्म कबूल करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार आरोपी पप्पूगिरी व राजू द्वारा पूर्व में वृद्ध देवीलाल के घर में अकेले होने व सोने की चैन पहनी हुई होने की रैकी कर अपने साथी भावेश कुमार वाल्मीकि व जीतू वाल्मीकि की सहायता लेकर पूर्व तैयारी के साथ वृद्ध देवीलाल के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसके साथ मारपीट कर उसके गले में पहने 2 तोला वजनी सोने की चैन लूटकर फरार हो गए।

प्लान के तहत वारदात

आरोपी पप्पूगिरी व राजू खारवाल दोनों रविवार सवेरे करीब १० बजे बाइक पर कृष्ण नगर स्थित वृद्ध देवीलाल के घर पर आए तथा वृद्ध से पूछा कि पपीया स्वामी यहां आया था। इस पर वृद्ध ने कहा कि यहां नहीं आया। उससे क्या काम था। तो उन्होंने कहा कि वे उससे पैसे मांगते है। इसके बाद वे दोनों चले गए। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे राजू खारवाल व भावेश वाल्मीकि ने वृद्ध केघर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसके गले से सोने की चैन लूटकर बाहर खड़ी बाइक पर भाग गए।

4 Replies to “आहोर में बुजुर्ग से लूट व मारपीट का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

  1. Pingback: magnumresearchshop
  2. Pingback: go x honolulu

Leave a Reply