विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर आयोजित
स्काउट गाइड की ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में तेजाराम प्रथम
जालोर। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर शनिवार को आयोजित स्काउट गाइड की ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में तेजाराम ने प्रथम, पलक्षा मुदगल ने द्वितीय व निखिल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में 42 कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने भाग लिया।
5 Replies to “जालोर में यहां रंगों के बूते पक्षियों ने भरी उड़ान”